बिहार के बक्सर में ASI समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के बक्सर में ASI समेत तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया हैं। बक्सर जिले के एसपी मनीष कुमार के द्वारा इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई हैं।

खबर के अनुसार जिले के एसपी मनीष कुमार ने औचक निरीक्षण के दौरान गंगा ब्रिज पर वाहन जांच में अनियमितता पकड़ी। जिसके बाद एसपी ने इन पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए इन्हे सस्पेंड कर दिया हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी किये गए हैं। 

बता दें की एसपी के द्वारा जो कार्रवाई हुई हैं। उसमे एक सहायक अवर निरीक्षक को सस्पेंड किया गया हैं। वहीं एक हवलदार के साथ एक सिपाही को भी बर्खास्त किया गया हैं। एसपी के द्वारा इन सभी को निलंबित कर लाइन क्लोज किया गया है।

दरअसल सोमवार को एसपी गंगा ब्रिज चेक पोस्ट पहुंचे और वहां तैनात पुलिस कर्मियों पर नजर रखने लगे। इस दौरान कार्य में अनियमितता और लापरवाही को देखते हुए आद्योगिक थाने के ASI कुंदन शर्मा, पुलिस केंद्र में तैनात हवलदार विजय कुमार और सिपहली अनंत कुमार को सस्पेंड कर दिया।

0 comments:

Post a Comment