वहीं स्कूल आने में देरी न हो इसके लिए शिक्षकों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। एक से दो दिनों में विभाग द्वारा सभी जिलों को निर्देश भेजा जायेगा और राज्य के सभी टीचरों को दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने की ट्रेनिंग दी जायेगी।
आपको बता दें की शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने राज्य के कई जिलों में चल रहे टीचर्स टेनिंग स्कूल का दौरा किया हैं। इस दौरान टेनिंग ले रहे टीचरों को कई तरह के निर्देश भी दिए हैं और उसका पालन करने को भी कहा हैं।
वहीं अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने टीचरों को कहा हैं की उन्हें गांव में अपने स्कूल के आस-पास रहना होगा। अगर आप गांव में नहीं रहना चाहते हैं तो आपके लिए रास्ता खुला हैं। सभी को विद्यालय के दो से तीन किलोमीटर के अंदर आवास रखते हुए रहना हैं।
0 comments:
Post a Comment