खबर के अनुसार भारत में मुर्रा और मेहसाना नस्ल की भैंस सबसे ज्यादा दूध देती हैं। इसकी कीमत बाजार में 50 हजार से एक लाख रुपए तक होती हैं। अगर इस भैंस की खान-पान बेहतर रखा जाए तो ये हर दिन 30 किलो से ज्यादा दूध दे सकती हैं।
ये भैंस बना देगी अमीर, देती है 30 किलो दूध?
मुर्रा नस्ल की भैंस : बता दें की भारत में मुर्रा नस्ल की भैंस औसतन दिन में 25 लीटर से लेकर 30 लीटर तक दूध देती है। अगर आप इस भैंस का पालन करते हैं तो आप इसके दूध को बेचकर जल्दी अमीर बन जाएंगे और आर्थिक दिक्कत दूर हो जाएगी।
मेहसाना नस्ल की भैंस : इस नस्ल की भैंस भी एक दिन में औसतन 20 से 30 लीटर तक दूध दे देती है। ये भैंस सबसे ज्यादा गुजरात व महाराष्ट्र में पाई जाती है। बिहार के लोग भी इस भैंस का पालन कर इसके दूध को बेच सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment