Buxar News: बिहार में 5 हजार शिक्षकों को हटाने का आदेश

Buxar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिलों के माध्यमिक स्कूलों में तैनात 5440 अतिथि शिक्षकों को हटाने का आदेश जारी किया हैं। 

खबर के अनुसार विभाग के बाद डीईओ कार्यालय ने भी नियमानुसार अतिथि शिक्षकों को हटाने का पत्र जारी किया है। जल्द से जल्द राज्य के सभी जिलों में पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों की छुट्टी हो जाएगी, उनके स्थान पर नए टीचर तैनात किये जाएंगे। 

आपको बता दें की विभाग ने अतिथि शिक्षकों और एजेंसी के माध्यम से कार्यरत टेक्निकल फैकल्टी को भी हटाने का आदेश सभी जिलों को जारी किया हैं। कई जिलों में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और अतिथि टीचरों को नौकरी से हटा दिया गया हैं। 

दरअसल विभाग के द्वारा जिन स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की कमी थी, वहां पर संबंधित विषय में अतिथि शिक्षक रखे गये थे। लेकिन बीपीएससी के द्वारा नए टीचरों की बहाली के बाद अब अतिथि शिक्षक को हटाने का निर्देश जारी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment