लुधियाना: चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें रद्द

लुधियाना : ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यार्ड रीमॉडलिंग के कारण चंडीगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें कुछ समय के लिए ट्रैक से दूर रहेंगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिया हैं। 

खबर के अनुसार रेलवे ने यार्ड रीमॉडलिंग को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द किया हैं। अगर आप इन ट्रेनों से सफर करने वाले हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर ट्रेन का शेड्यूल चेक कर लें।

रीमॉडलिंग से प्रभावित ट्रेनों की पूरी लिस्ट?

चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 1 मार्च 2024 तक प्रभावित रहेगी।

चंडीगढ़-प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 1 मार्च तक प्रभावित रहेगी।

चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक प्रभावित रहेगी।

अमृतसर-चंडीगढ़-लालकुआं एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक प्रभावित रहेगी।

कालका-चंडीगढ़-शिरडी एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) 3 दिसंबर से 2 मार्च तक प्रभावित रहेगी।

कालका-चंडीगढ़-कटरा एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रभावित रहेगी।

आगरा कैंट-चंडीगढ़-होशियारपुर एक्सप्रेस 27, 28, 29, 30 दिसंबर, 1 जनवरी 2024, 3 जनवरी से 6 फरवरी 2024 तक प्रभावित रहेगी।

0 comments:

Post a Comment