राजकोट समेत सौराष्ट्र में घने कोहरे का अलर्ट

न्यूज डेस्क: राजकोट समेत सौराष्ट्र में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट समेत सौराष्ट्र में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया हैं। साथ ही साथ वाहन चलाने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 

खबर के अनुसार बारिश के बाद राजकोट के तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई हैं। जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। वहीं आज सुबह में राजकोट समेत सौराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में धुंध और कोहरा छाया रहा।

बता दें की अगले कुछ दिन सुबह के समय अधिक कोहरे के आसार हैं। इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरते, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना करना न पड़ें। दरअसल आज कोहरा घना होने से वाहन चालक परेशान नजर आ रहे थें। 

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गुजरात में बेमौसम बारिश के बाद ठंड भी तेज हो गई है। लोगों को रातों में अधिक ठंड लग रही हैं। वहीं, वातावरण में नमी बढ़ने से कनकनी और ठिठुरन भी बढ़ गई गई हैं। खास कर ग्रामीण इलाकों में अधिक ठंड हैं।

0 comments:

Post a Comment