बक्सर: दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार

बक्सर: दानापुर से सिकंदराबाद जानें की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार कर दिया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार दानापुर-सिकंदराबाद ट्रेन का परिचालन 27 नवंबर तक किया जा रहा हैं। लेकिन अब रेलवे ने इस ट्रेन को 4 दिसंबर से 27 जनवरी तक चलाने का फैसला किया हैं। यह ट्रेन दानापुर से हर सोमवार को अपने निर्धारित समय से संचालित की जाएगी। 

वहीं, सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 25 नवंबर तक निर्धारित किया गया था। लेकिन रेलवे ने इसे विस्तार कर दिया हैं। अब सिकंदराबाद से दानापुर के लिए स्पेशल ट्रेन 2 दिसंबर से 27 जनवरी तक हर शनिवार को संचालित की जाएगी। 

बता दें की इस ट्रेन के अलावे रेलवे ने रक्सौल -हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार किया गया हैं। यह ट्रेन रक्सौल से 5 दिसंबर से 30 जनवरी, जबकि सिकंदराबाद से 2 दिसंबर से 27 जनवरी तक चलेगी।

0 comments:

Post a Comment