खबर के अनुसार राज्य में कल हुई बेमौसम बारिश ने भारी तबाही मची हैं। राज्य के कई जिलों में किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ हैं। जिससे राज्य के किसान बहुत चिंतित नजर आ रहे हैं। जिसे देखते हुए सरकार ने किसानों को मुआवजा देने का फैसला किया हैं।
बता दें की कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कृषि विभाग के सभी जिला पदाधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है। जल्द ही सर्वे का काम शुरू किया जायेगा।
दरअसल गुजरात में अचानक से हुए बारिश के कारण किसानों की हालत खस्ता हो गई है। बारिश से अरंडी-तुवर समेत अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ हैं। इसकी भरपाई के लिए जल्द ही सर्वे किया जायेगा। किसान नेता दिलीप साखिया ने भी सरकार के समक्ष प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।
0 comments:
Post a Comment