राजकोट: गुजरात में इन लोगों को 4-4 लाख रुपये देगी सरकार

राजकोट: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 26 नवंबर को राज्य भर में बिजली गिरने के कारण कई क्षेत्रों में 24 लोगों की जान चली गई थी। सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को  4-4 लाख रुपये देने की घोषणा किया हैं।

खबर के अनुसार भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने से गुजरात के लोगों को भारी नुकसान हुआ हैं। किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए सरकार के द्वारा सर्वे कराने का भी ऐलान किया गया हैं। जल्द ही इसका आकलन कर किसान को मुआवजा दिया जायेगा। 

वहीं राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के मुताबिक गुजरात के कई जिलों में वज्रपात से लोगों ने जान गवाई हैं। गुजरात सरकार की ओर से प्रत्येक मृतक के लिए ₹4 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। इसको लेकर आदेश जारी किया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment