न्यूज डेस्क: विश्वभर में खतरनाक जानलेवा महामारी कोरोनावायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा हैं। पहले चीन, इटली, स्पेन और अमेरिका में अपना अतांक फैलने के बाद अब अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का कहर देखा जा रहा हैं। सभी देशों ने इस महामारी वायरस से लड़ने और इसे जड़ से खत्म करने के लिए कमर कस लिया है।
विश्व के अन्य देशों की तरह भारत में भी मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सराहनीय कदम उठा रहे हैं और इस वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी ने बीते 25 मार्च को देशभर में 21 दिनों तक लॉकडाउन का ऐतिहासिक फैसला लिया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके और इसके चेन को आसानी से तोड़ा जा सके। 21 दिन के लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण में काफी हद तक गिरावट आएगी।
कोरोना कि वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। 24000 से ज्यादा पूरी दुनिया में मौतें हो चुकी हैं। भारत में यह आंकड़ा अभी 19 ही है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 800 के पार जा चुकी है। मोदी सरकार ने एक और जबरदस्त फैसला लिया है। मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। नितिन गडकरी ने घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए किसी भी टोल प्लाजा पर किसी तरह का कोई टोल नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से आपातकालीन सेवा में लगे लोगों के समय की बचत होगी।
0 comments:
Post a Comment