न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। यह मामला धीरे धीरे गांव तक पहुंच गया हैं। जिसे देखते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी मुखिया को आदेश दिया हैं की वो बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर एवं अन्य व्यक्ति के नाम, उनका पूरा डिटेल आगमन की तिथि, कहां से आए हैं, किस स्थान पर रह रहे हैं, अगर कोरोना के लक्षण दिखाई दे तो उसका भी उल्लेख करना है ।
उन्होंने निर्देश दिया है कि पंचायत क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के बारे में दैनिक सूचना व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से स्थानीय थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रेषित करें । ताकि कोरोना की बनती चेन को तोड़ा जा सके।
इतना ही नहीं प्रधान सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि इस कार्य में सभी वार्ड सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी जाए । ग्राम पंचायत वार यह पंजी मुखिया द्वारा अपनी देखरेख में ग्राम पंचायत के कर्मियों के माध्यम से संधारित की जाएगी। और पूरी सुचना थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तक पहुंचाया जाएं।
0 comments:
Post a Comment