बिहार में अब रिटायर शिक्षकों की होगी नियुक्ति, सरकार ने दिए निर्देश

न्यूज डेस्क: बिहार में शिक्षण की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए बिहार सरकार अब रिटायर  शिक्षकों की निक्युति करेंगी। सरकार ने ये प्रपोजन तैयार कर लिया हैं। ये निक्युति हाई स्कूल में की जाएगी।  विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव पर जल्द ही पहले वित्त विभाग और उसके बाद राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी ली जाएगी।जिसके बाद टीचर को ज्वाइन कराया जाएगा। 
आपको बता दें की बिहार में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं में शिक्षकों की काफी कमी है। हालांकि इसके लिए शिक्षा विभाग ने 30 हजार पदों पर छठे चरण का नियोजन आरंभ कर रखा था, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिलहाल नियुक्ति पर रोक लग गयी है। इन्हें देखते हुए और तत्काल विद्यालयों में पढ़ाई दुरुस्त करने के लिए ही विभाग ने सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा लेने की योजना बनाई है। इससे शिक्षकों की भी दूर होगी और पढ़ाई भी बेहतर होगा होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत 3305 ऐसी पंचायतें हैं जहां पहली बार नौवीं कक्षा की पढ़ाई होनी है। आदर्श स्थिति में नौवीं की पढ़ाई के लिए एक स्कूल में कम से कम छह शिक्षक गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी व द्वितीय भाषा के शिक्षक चाहिए। हालांकि विभाग ने जिलों को इन 3305 नवसृजित व उत्क्रमित स्कूलों के लिए कम से कम पांच शिक्षकों की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। इस स्थिति में नौवीं की पढ़ाई के लिए ही करीब 15 हजार शिक्षकों की दरकार है। रिटायर शिक्षकों के द्वारा इसकी कमी दूर की जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment