बड़ी खबर: 1000 कंपनियां चीन से आ रही भारत, तैयारी हुई पूरी

न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी तथा अमेरिका और चीन के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण कई विदेशी कंपनियों को चीन में बिजनेस करना काफी मुश्किल साबित हो रहा हैं। जिसके कारण ये कंपनियां चीन छोड़ने की प्लानिंग कर रही हैं।

बिजनस टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुई दिक्कतों के बीच लगभग 1000 विदेशी कंपनियां सरकार के अधिकारियों से भारत में अपनी फैक्ट्रियां लगाने को लेकर बातचीत कर रही हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ये कंपनियां भारत के अलग-अलग राज्यों में अपनी फैक्ट्री लगा सकती हैं।

खबर के मुताबिक कम से कम 300 कंपनियां मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल डिवाइसेज, टेक्सटाइल्स तथा सिंथेटिक फैब्रिक्स के क्षेत्र में भारत में फैक्ट्रियां लगाने के लिए सरकार से संपर्क में हैं। इसकी तैयारी जोरों से चल रही हैं। कुछ कंपनियों ने तो इसकी तैयारी पूरी कर ली हैं और ये भारत में बहुत जल्द अपना प्लांट खोल देगी।जमीन की तलाश भी लगभग पूरी हो चुकी हैं।

0 comments:

Post a Comment