न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में अमेरिका दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की वैसी कौन सी हथियार हैं जिस हथियार के दम पर अमेरिका की ताकत टिकी हुई हैं। आज इन्ही हथियारों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से।
1 .द ब्लैक नाइट' टैंक
अमेरिका इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा खतरे वाली जगह पर करता हैं। खासकर उन जगहों पर जहां सोल्जर की जान को खतरा होता है। इस टैंक को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें 30 एमएम की कैनन, 7.62 एमएम की मशीन गन होती है। इसकी स्पीड 77 किमी प्रति घंटा है। इसे अमेरिका का सबसे खतरनाक हथियार माना जाता हैं।
2 .एसॉल्ट शॉटगन।
अमेरिका की एटचिसन एसॉल्ट शॉटगन दुनिया के सबसे ताकतवर हथियारों में से एक हैं। यह गन एक मिनट में 300 राउंड फायर कर सकती है।
3 .एमक्यू 9 रीपर ड्रोन।
अमरिकी एयरफोर्स का जासूसी ड्रोन दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार हैं। इसकी स्पीड 482 किमी प्रति घंटा है। यह जासूसी के साथ साथ जमीन से हवा में और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल ले जाने में सक्षम है।
4 .F-35 फाइटर जेट।
अमेरिका का यह फाइटर जेट अमेरिका की शान हैं। इस फाइटर जेट से अमेरिका किसी भी देश में तबाही मचा सकता हैं। यह दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर जेट हैं। इसका इस्तेमाल अमेरिका की तीनो सेनाएं करती हैं।
5 .यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड।
अमेरिका का यह युद्धपोत किसी देश से कम नहीं हैं। इस युद्धपोत से एक दिन में 220 उड़ानें भरी जा सकेंगी इसपर अमेरिका के परमाणु मिसाइल के साथ साथ फाइटर जेट मौजूद होते हैं।
0 comments:
Post a Comment