न्यूज डेस्क: यूपी में योगी सरकार ने अनलॉक-4 का गाइडलाईन जारी किया हैं। इस गाइडलाईन के तहत स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला लिया गया हैं। जारी गाइडलाईन के मुताबिक राज्य में स्कूल 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए फिलहाल इसे बंद रखा जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक व कर्मचारियों को आनलाइन परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है। साथ ही साथ 21 सितम्बर से कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल कालेज जा सकेंगे। लेकिन स्कूल-कॉलेज को पूर्ण रूप से खोलने की इजाजत नहीं दी गई हैं।
आपको बता दें की एक सितंबर से 30 सितंबर तक अनलॉक-4 जारी रहेगा। इसमें कुछ चीजों की छूट दी गई हैं। लेकिन कुछ चीजों पर पहले की तरह की पाबंदियों को जारी रखा गया हैं। स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन राज्य में ऑनलाइन के द्वारा पढ़ाई जारी रखी जाएगी।
0 comments:
Post a Comment