न्यूज डेस्क: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती के लिए सूचना प्रकाशित किया हैं। यह सूचना राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के द्वारा आज ही आवेदन करें।
संस्थान का नाम : राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड
ट्रेनी के लिए पद :
टेक्नीशियन- 27 पद, स्टोर्स इंजीनियरिंग- 9 पद, स्टेनोग्राफर- 13 पद, क्वालिटी कंट्रोल- 3 पद, डेटा एंट्री ऑपरेटर- 3 पोस्ट, अकाउंटस- 6 पद, एग्रीकल्चर - 18 पद, मार्केटिंग- 17 पद, एग्रीकल्चर स्टोर्स- 6 पद, परचेज़- 2 पद,
मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए पद।
मटीरियलल्स मैनेजमेंट- 3 पद, लॉजिस्टिक्स -1 पद, सर्टिफिकेशन एंड पैकेजिंग मटीरियल (सीपीएम)- 1 पद, एग्रो केमिकल्स- 1 पद, प्रोडक्शन- 16 पद, हॉर्टीकल्चर- 1 पद, मार्केटिंग- 7 पद, एचआर- 2 पद, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग- 4 पद, सिविल इंजीनियर- 1 पद, क्वालिटी कंट्रोल- 2 पद,
सीनियर ट्रेनी के लिए पद।
हॉर्टीकल्चर - 1 पद, मार्केटिंग- 10 पद, एचआर - 5 पद, एग्रीकल्चर- 29 पद, एग्रीकल्चर प्लांट प्रोटेक्शन- 3 पद, क्वालिटी कंट्रोल- 1 पद, अकाउंट्स - 5 पद, लॉजिस्टिक्स - 5 पद,
डिप्लोमा ट्रेनी के लिए पद।
एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग - 4 पद
इलेक्ट्रिकल - 3 पद
योग्यता ;
राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार निर्धारित की गई हैं।
चयन प्रक्रिया।
उम्मीदवारों का चयन मैरिट के आधार पर किया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट : indiaseeds.com
0 comments:
Post a Comment