बिहार में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा निर्णय, शिक्षा विभाग ने दी जानकारी

न्यूज डेस्क: बिहार में मार्च महीने से सभी स्कूल बंद हैं। जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। साथ ही साथ निजी स्कूलों पर आर्थिक संकट मडराने लगा हैं। इसी बीच स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लिया हैं।

खबर के मुताबिक शिक्षा विभाग ने साफ कहा है कि किसी भी हालत में क्लास एक से लेकर क्लास आठ तक के स्कूलों में पढ़ाई की इजाजत नहीं दी जाएगी। कोरोना संकट को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। जबतक यहां के हालात सामान्य नहीं होते हैं। स्कूल खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी।

इस आदेश के बाद प्राइवेट स्कूलों की चिंता बंद गई हैं। क्यों की स्कूल बंद होने की वजह से निजी स्कूलों को खासा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक रणजीत कुमार सिंह के मुताबिक, छोटे बच्चों और बुजुर्गों को कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

स्कूल खुलने की हालत में बच्चे जब घर पहुंचेंगे तो आशंका है कि पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमित हो जाए। इसलिए अभी स्कूल खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती हैं। अभी ऑनलाइन के द्वारा ही बच्चों की पढ़ाई कराई जाएगी। 

0 comments:

Post a Comment