बिहार के शिक्षकों को मिलेगा सातवें वेतनमान का लाभ, बढ़ेगी सैलरी

न्यूज डेस्क: बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के मान्यता प्राप्त राजकीय अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने इन्हे एक सितंबर से सातवें वेतनमान का लाभ प्राप्त होगा। इससे इन्ही सैलरी में भी जबरदस्त वृद्धि होगी।

खबर के मुताबिक मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में 49 एजेंडों पर मु‍हर लगी। इसमें यह निर्णय लिया गया की राजकीय अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाये।

सरकारी आदेश के मुताबिक बिहार के मान्यता प्राप्त राजकीय अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को इसका लाभ एक जनवरी 2006 या इसके बाद 2011 के पूर्व नियुक्त कर्मियों को मिलेगा। इससे इनके वेतन में भी बढ़ोत्तरी होगी और पेंशन का भी लाभ प्राप्त होगा।

0 comments:

Post a Comment