न्यूज डेस्क: साउथ चाइना सी में अमेरिका के बढ़ती ताकत को देखते हुए पूरी दुनिया में खलबली मच गई हैं। क्यों की अमेरिका चीन की दादागिरी को ख़त्म करने के लिए साउथ चाइना सी में अपने सबसे खतरनाक हथियार को उतार दिया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक साउथ चाइना सी में उड़ान भर रहा एक अमेरिकी विमान चीनी वायुक्षेत्र के नजदीक पहुंच गया। जिससे चीन के सेना में खलबली मच गई हैं। चीनी सेना तुरंत मेरिकी विमान को वायरलेस के जरिए चेतावनी दिया। जिसके कुछ देर बाद अमेरिकी विमान बापस चली गई।
रूसी मीडिया स्पुतनिक के अनुसार कुछ दी देर के बाद अमेरिका ने प्रशांत महासागर के गुआम नेवल बेस पर तैनात बी-1 स्ट्रैटजिक बमवर्षक विमान को इस इलाके में गश्त के लिए भेज दिया। जिससे दोनों देशों की बीच तनाव बढ़ गया।
आपको बता दें की अमेरिकी सेना ने यूएसएस रोनाल्ड रीगन एयरक्राफ्ट कैरियर के साथ मिलकर चीन के नजदीक फिलीपीन सागर और साउथ चाइना सी में गश्त लगाई। जिसे ड्रैगन की सेना देखती रह गई। जानकार बता रहें हैं की ये अमेरिका का शक्ति प्रदर्शन हैं।
0 comments:
Post a Comment