बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट की भर्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के पदों पर भर्तियां हो रही हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना भी जारी किया गया हैं। जो युवा SI और सार्जेंट बनना चाहते हैं वो ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के 2213 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए उम्मीदवारों की किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेन्टीमीटर होनी चाहिए। जबकि और अन्य वर्ग के लिए ऊंचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

आपको बता दें की बिहार पुलिस में SI और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोग द्वारा सभी अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जायेगी । लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी यथा- प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा। इसके बाद उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी पास होना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट : www.bpssc.bih.nic.in
वेतनमान : 35400-112400 रुपये प्रतिमाह।

0 comments:

Post a Comment