दाद, खाज और खुजली का काल है कच्चा हल्दी, ऐसे करें इस्तेमाल

न्यूज डेस्क: दरअसल दाद, खाज और खुजली फंगल इंफेक्शन होता है जो एक तरह के फंगस के संक्रमण से त्वचा पर फैलता है, इसमें खुजली एवं जलन होती है तथा यह गोल चकत्तो के रूप में भी दिखाई देने लगता हैं। सही समय पर इलाज नहीं कराने से ये कभी कभी बड़ी समस्या का कारण बन सकता हैं।

आयुर्वेदिक जानकारों की मानें तो कच्चा हल्दी दाद, खाज और खुजली को दूर करने में एक अच्छा औषधि साबित होता हैं। इससे दाद, खाज और खुजली की समस्या बहुत जल्द ठीक हो जाती हैं। इसलिए इसे दाद, खाज और खुजली का काल भी माना जाता हैं।

ऐसे करें इस्तेमाल।
आपको बता दें की हल्दी त्वचा पर प्राकृतिक एंटीबायोटिक की तरह कार्य करता है। जिससे खुजली की समस्या ख़त्म हो जाती हैं। इससे पुराना से पुराना दाद भी समाप्त हो जाते हैं। आप सबसे पहले हल्दी और पानी को मिलाकर इसे पीस लें और अच्छी प्रकार के पेस्ट बना लें और रूई की सहायता से इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएँ। यह फंगल इन्फेक्शन का आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करता है। इससे दाद, खाज और खुजली तुरंत दूर हो जाती हैं।

0 comments:

Post a Comment