चीन को घर में घुसकर मारेगा अमेरिका, दुनिया में मची खलबली

न्यूज डेस्क: साऊथ चाइना सी में अमेरिका और चीन के बीच तनाव और भी ज्यादा बढ़ गया हैं। खबर के मुताबिक चीन को सजा देने के लिए अमेरिका के दो जासूसी विमान चीन के सीमा में अंदर घुस गए और ड्रैगन आर्मी उसे देखती रह गई।

खबर के मुताबिक अमेरिका के इस हरकत को देखते हुए चीन ने धमकी देते हुए कहा है की अमेरिका अगर दोबारा ऐसी हरकत करता हैं तो कुछ भी हो सकता है। चीन के इस धमकी पर अमेरिका ने भी पलटवार करते हुए साफ शब्दों में कह दिया है की उसने जो किया वो हमारा हक हैं। हमने किसी भी नियम को नहीं तोड़ा हैं। हम चाइना सी में चीन की दादागिरी नहीं चलने देंगे।

आपको बता दें की अमेरिकी प्लेन चीन की सीमा में उस वक्त घुसे जिस वक्त चीनी सेना मिलिट्री ड्रिल कर रही थी। चीन की डिफेंस मिनिस्ट्री के प्रवक्ता वु क्विन ने कहा- अमेरिकी नेवी के दो यू-2 एयरक्राफ्ट्स ने उत्तरी इलाके में हमारी सेना के अभ्यास की कई घंटे तक जासूसी की। वहीं चीनी मीडिया ने कहा है की अगर वो चीन के इलाके में घुसेगा तो इससे सैन्य झड़प हो सकती हैं।

0 comments:

Post a Comment