बिहार शिक्षक नियोजन के मेरिट लिस्ट में भारी गड़बड़ी


न्यूज डेस्क:
बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया चल रही हैं। लेकिन कई जिलों में हुए शिक्षक नियोजन के मेरिट लिस्ट में भारी गड़बड़ी होने की आशंका नजर आ रही हैं। मुजफ्फरपुर, जमुई जिले के कई पंचायतों में हुए नियोजन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया हैं।

इसी बीच एक बड़ी खबर बिहार के अररिया जिले से आ रही हैं की यहां के दो प्रखंडों के 09 पंचायतों का काउंसिलिंग रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किया गया हैं। इन नियोजन इकाईयों पर दुबारा काउंसिलिंग किया जायेगा।

बता दें की जोकीहाट प्रखंड के एक पंचायत हरदार में हुए नियोजन की प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया हैं। वहीं पलासी प्रखंड के 8 पंचायतों में ग्राम पंचायत डैहटी दक्षिण, दिघली, नकटाखुर्द, बरहकुंबा, सोहंदर, भीखा, पेचैलि व सुखसेना में हुए नियोजन की प्रक्रिया को रद्द किया गया हैं।

डीईओ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अररिया जिले के इन पंचायतों का पुर्न काउंसलिंग 09 अगस्त को होने की संभावना है। इसको लेकर बहुत जल्द नोटिश जारी किया जायेगा। फिलहाल अभी मेरिट लिस्ट में हुए गड़बड़ी की जांच चल रही हैं।

0 comments:

Post a Comment