औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के लिए जमीन अधिग्रहण शुरू हो गया हैं। पटना जिले के कई मौजे में जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा हैं और जमीन मालिकों को उचित मुआवजा दिया जा रहा हैं।

खबर के अनुसार औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के लिए बिहार के पटना जिले के धनरूआ और फतुहा अंचल के 12 मौजा में कुल 205 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो रहा है। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया हैं। बहुत जल्द ये काम पूर्ण किया जायेगा।

आपको बता दें की  पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक में इसपर चर्चा भी की गई हैं। साथ ही साथ जमीन अधिग्रहण के काम को जल्द से जल्द पूरा करने के भी आदेश दिए गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए सरकारी जमीन और रैयती जमीन की सूची बनाकर भूमि का हस्तांतरण किया जा रहा हैं। अन्य जिलों में भी बहुत जल्द जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment