खबर के अनुसार कोरोना महामारी के कारण पटना तारामंडल को बंद कर दिया गया था। लेकिन एक बार फिर कोरोना नियमों का पालन करते हुए अभी आधी क्षमता के साथ ही तारामंडल को खोला गया हैं तथा दर्शकों को बैठाया जा रहा है।
श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के निदेशक अमिताभ ने बताया कि दर्शकों के लिए तारामंडल को फिर से पूरी सुविधा के साथ खोल दिया गया है। जो लोग पटना तारामंडल में अंतरिक्ष का अहसास करना चाहते हैं वो 30 रुपये में टिकट लेकर कर सकते हैं।
पटना तारामंडल खुलने का समय : मिली जानकारी के अनुसार दर्शकों की सुविधा के लिए पटना तारामंडल में दोपहर 1:45 से 3:45 बजे तक के तीन शो की व्यवस्था की गई है। दर्शक इस अवधि में पटना तारामंडल का लुफ्त उठा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment