खबर के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से पंचायत चुनाव कराने को लेकर फीडबैक मांगा हैं। साथ ही साथ सभी जिलों के निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक वे हर हाल में पंचायत चुनाव संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ले।
बता दें की जैसे ही जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से फीडबैक आ जायेगा। इसके बाद बिहार पंचायत चुनाव का कार्यकम जारी किया जायेगा। साथ ही साथ नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बहुत जल्द इस सन्दर्भ में नोटिश जारी किया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में पंचायत चुनाव कराने को लेकर अलग-अलग राज्यों से जो ईवीएम मंगाए गए हैं उनका अलग-अलग भंडारण भी सुनिश्चित किया जा रहा हैं। साथ ही साथ ईवीएम की जांच भी की जा रही हैं। बहुत जल्द ये प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
0 comments:
Post a Comment