सरकारी आदेश के अनुसार दूसरे चरण में पटना, भोजपुर, कैमूर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, औरंगाबाद, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर और नवादा में बंदोबस्त का काम शुरू किया गया हैं।
पटना, बक्सर, समस्तीपुर समेत 18 जिलों में ऐसे होगा पुश्तैनी जमीन का सर्वे?
1 .अगर आपके पास पुश्तैनी जमीन का खतियान मौजूद हैं तो आप उस खतियान की मदद से जमीन सर्वे का काम करा सकते हैं।
2 .अगर पुश्तैनी जमीन का रसीद किसी ऐसे व्यक्ति के नाम से कट रहा हैं जो जीवित नहीं हैं तो आपको सबसे पहले वंशावली बनानी होगी।
3 .वंशावली में आपको ये बताना होगा की इस जमीन के मालिक के साथ आपका क्या रिश्ता हैं। इसके बाद जमीन का सर्वे किया जायेगा।
4 .अगर पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो गया हैं तो आप बंटवारे के पंचनामे से जमीन का सर्वे करा सकते हैं।
5 .अगर आपके पास जमीन का खतियान नहीं हैं तो आप वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जा कर जमीन का खतियान निकाल सकते हैं और आसानी से पुश्तैनी जमीन का सर्वे करा सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment