सीएम ने कहा है की ड्रोन की मदद से शराब के धंधेबाजों और बालू माफियों की पहचान की जाये। साथ ही साथ इसपर तुरंत एक्शन लिया जाये। उन्होंने कहा की अगर शराब के पक्ष में कोई है तो वह गड़बड़ प्रवृत्ति का आदमी है। जो दारू पीता है उससे खराब कोई काम नहीं।
आपको बता दें की बिहार के अलग-अलग जिलों में 26 ड्रोन को इस काम के लिए लगाया गया हैं। साथ ही साथ अब शराब की तलाश के लिए ड्रोन हेलीकाप्टर भी आ गया है। इससे प्रशासन को कामयाबी भी मिल रही हैं। खास कर गंगा नदी के आस-पास और जंगली इलाकों में शराब पकड़ने में मदद मिल रही हैं।
राजधानी स्थित बापू सभागार में नीतीश कुमार ने कहा की बालू माफिया पर भी ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी तथा बालू का अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर भी कारवाई की जाएगी। आये दिन बिहार में बालू माफियों पर कारवाई की जा रही हैं।
0 comments:
Post a Comment