पटना, भागलपुर, बक्सर समेत 18 जिलों के लोग दादा, प्रदादा या पुस्तैनी जमीन का कराये सर्वे

न्यूज डेस्क: पटना, भागलपुर, बक्सर समेत 18 जिलों के लोग दादा, प्रदादा या पुस्तैनी जमीन का सर्वे करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सबसे पहले जमीन के कागजातों को एकत्रित करना होगा। इसके बाद जमीन सर्वे फॉर्म को भरकर सर्वे कर्मचारी से सत्यापित कराना होगा।

सरकारी आदेश के बाद 18 जिलों में सर्वे शुरू किया गया है उनके 100 अंचलों में प्रथम चरण में सर्वेक्षण का काम होगा। इनमें से 50 अंचल उत्तर बिहार के हैं जबकि 50 अंचल दक्षिण बिहार के है। इन अंचलों के ग्रामीण इलाकों में  196 शावर बनाए गए हैं। इसमें 5100 मौजा का सर्वे किया जायेगा।

इन जिलों के अंचलों में जमीन सर्वे : पटना, भागलपुर, बक्सर, नवादा, मुजफ्फरपुर, गया, भोजपुर, सारण, दरभंगा, औरंगाबाद, कैमर, वैशाली, रोहतास, पूर्वी चम्पारण, मधुबनी, समस्तीपुर, सिवान और गोपालगंज जिले में सर्वे शुरू किया गया हैं। 

पटना, भागलपुर, बक्सर समेत 18 जिलों के लोग दादा, प्रदादा या पुस्तैनी जमीन का कराये सर्वे?

1 .दादा, प्रदादा या पुस्तैनी जमीन का सर्वे कराने के लिए वंशावली प्रमाण पत्र बनाने होंगे।

2 .इसके लिए आपको वंशावली फॉर्म भरना होगा। 

3 .वंशावली फॉर्म आप वेबसाइट http://dlrs.bihar.gov.in/Manual से डाउनलोड कर सकते हैं।

4 .इस वंशावली फॉर्म को भरने के बाद इसे सर्वे शिविर में सर्वे कर्मी के पास जमा करना होगा। 

5 .सर्वे कर्मी ग्राम सभा बुलाकर वंशावली का सत्यापन करेंगे। इसके बाद जमीन का सर्वे किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment