ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप इन शहरों में जमीन खरीद रहें हैं तो आप सोच-विचार कर खरीदें। साथ ही साथ जमीन के सभी दस्तावेजों का सत्यापन आवश्य करें। बरना आपकी मेहनत की कमाई चली जाएगी तथा आपका पैसा डूब जायेगा।
दिल्ली, मेरठ, गुरुग्राम, आगरा के लोग ना खरीदें ऐसी जमीन, डूब जाएगा पैसा?
1 .अगर जमीन के सही मालिक की पहचान नहीं हो पा रही हैं तथा जमीन के कागजातों में भिन्नता दिखाई दे रही हैं तो आप ऐसी जमीन खरीदने से बचें।
2 .अगर जमीन पर किसी तरह का केस-मुकदमा कोर्ट में लंबित हैं तो आप इसतरह की जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
3 .एक जमीन के एक से अधिक मालिक हो सकते हैं। अगर सभी मालिक जमीन रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं तो आप उस जमीन को ना खरीदें।
4 .अगर जमीन किसी मंदिर या मठ की हैं तो आप इसे भूलकर भी ना खरीदें।
5 .अगर जमीन सरकार के संबंधित विभाग की हैं तो आप इसे भूलकर भी ना खरीदें।
6 .अगर कोई कंपनी या फर्म रेरा से रजिस्टर नहीं हैं तो आप उससे जमीन ना खरीदें।
7 .जमीन पर किसी तरह का लोन लिया गया हैं और लोन की राशि पूरी नहीं हुई हैं तो उसे ना खरीदें।
0 comments:
Post a Comment