जयपुर : राजस्थान कृषि विभाग में 400 पदों पर होगी भर्ती

न्यूज डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान कृषि विभाग में 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। 

राजस्थान के कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने जानकारी देते हुए बता की कृषि विभाग में 400 पदों पर भर्ती को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) को विभाग द्वारा सूचना भेज दी गई हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा ये भर्ती की जाएगी। 

मंत्री मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे पूरक प्रश्न का जवाब देते हुए ये बात कही हैं। आपको बता दें की इन पदों पर भर्ती को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड बहुत जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जो लोग राजस्थान कृषि विभाग में नौकरी करना चाहते हैं वो विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर नजर बनाये रखें। क्यों की भर्ती के सन्दर्भ में कभी भी नोटिश जारी की जा सकती हैं। नोटिश जारी होने के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment