पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में बनेगा खेत का नया खतियान

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में खेत का नया खतियान बनाया जायेगा। इसको लेकर जमीन सर्वे का काम किया जा रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के सभी 38 जिलों में दो चरणों में भूमि सर्वेक्षण कराने की योजना है। 

खबर के अनुसार पहले चरण में 20 जिले में जमीन सर्वे का काम पहले से हो रहा है। जबकि 18 जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया हैं। इस सर्वे को पूरा करने के बाद जमीन-खेत का नया खतियान बनाया जायेगा जो जीवित रैयत के नाम होगा। 

बता दें की सर्वे के आधार पर सभी जमीन मालिक के नाम से नया खतियान ओर नक्सा सरकार की ओर से जारी किया जायेगा। इससे जमीन से संबंधित विवाद खत्म होंगे। साथ ही साथ जमीन-खेत की खरीद-बिक्री भी आसान और पारदर्शी हो जाएगी। 

जमीन सर्वे के फायदा। 

जमीन सर्वे के बाद जमीन का खतियान जीवित रैयत के नाम से बनेगा। 

जमीन की खरीद बिक्री होने पर खतियान और नक्सा दोनों में बदलाव होंगे। 

जमीन रजिस्ट्री के दौरान ही खतियान और नक्शा ऑनलाइन अपडेट हो जायेगा।

आपको जमीन की हर जानकारी ऑनलाइन के द्वारा मिलेगी। इससे आपके साथ धोखाधड़ी नहीं होगा।

0 comments:

Post a Comment