लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत प्रदेशभर में ई-श्रम कार्ड धारकों को मिलेंगे 1000 रुपये

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 10 मार्च के बाद लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, आगरा समेत प्रदेशभर में ई-श्रम कार्ड धारकों को उनके बैंक अकाउंट में 1000 रुपये की राशि भेजी जाएगी।

खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के 8 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रमिकों ने अबतक ई-श्रम कार्ड बनाये हैं। योगी सरकार की घोषणा के बाद राज्य में ई-श्रम कार्ड बनाने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग श्रम कार्ड बनवा रहे हैं। 

बता दें की उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक पंजीकृत श्रमिकों को योगी सरकार के द्वारा 1000 रुपये दिए गए हैं। करीब 2.88 करोड़ श्रमिकों में से 80 लाख लोगों को1000 रुपये की भत्ते की पहली किस्त दी गई थी। फिर इन्हें 500 रुपये की दूसरी किस्त भी मिल चुकी है। 

मिली जानकारी के अनुसार इन श्रमिकों को जल्द ही अगली किस्त भी मिलने की संभावना है। इसको लेकर विभाग के स्तर पर सभी प्रकार की तैयारी कर ली गई हैं। 10 मार्च के बाद जब चुनाव अचार संहिता खत्म होगा इसके बाद श्रमिकों के बैंक अकाउंट में दूसरी क़िस्त भेजी जाएगी।

ऐसे बनाये ई-श्रम कार्ड : वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जा कर ई-श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर पर बैंक खाता होनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment