खबर के अनुसार बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के गांव, कस्बों और मौजों का राजस्व मानचित्र आनलाइन मंगाया जा सकता है। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी हो रही हैं। शीघ्र ही ये सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
बता दें की वर्तमान समय में जमीन नक्शा के लिए लोगों को कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था शुरू करने की तैयारी कर ली हैं। इस व्यवस्था के तहत जमीन नक्शा के लिए आपको ऑनलाइन ऑडर देना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन जमीन नक्शा के लिए 50 रुपये देने पड़ेंगे। इसके बाद आपके द्वारा दिए गए पते पर जमीन का नक्शा डाक के द्वारा पहुंच जायेगा। इसको लेकर राजस्व विभाग ने डाक विभाग से बातचीत कर लिया हैं।
0 comments:
Post a Comment