पटना, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों के स्कूलों में बच्चों को मिलेगा ये भोजन

न्यूज डेस्क: बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, भागलपुर, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों के स्कूलों में बच्चों को हेल्दी खाना परोसा जायेगा। इसको लेकर मेन्यू जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार बच्चों को मध्याह्न भोजन की वितरण व्यवस्था पर शिक्षा विभाग की निगरानी शुरू हो गई हैं। इससे पहले बिहार के सभी जिलों में बच्चों को अनाज और पकाने की राशि दी जा रही थी। क्यों की कोरोना महामारी के कारण राज्य के स्कूल बंद थें। 

बता दें की शिक्षा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना को लेकर सभी जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया हैं। साथ ही साथ कहा है बच्चों को मेन्यू के द्वारा ही भोजन दिया जाना चाहिए। भोजन वितरण में पूर्व निर्धारित मिन्यू का पालन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। 

पटना, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों के स्कूलों में बच्चों को मिलेगा ये भोजन?

सोमवार का भोजन मेन्यू :  चावल, मिश्रित दाल और हरी सब्जी, 

मंगलवार का भोजन मेन्यू : जीरा चावल और सोयाबीन व आलू की सब्जी, 

बुधवार का भोजन मेन्यू : हरी सब्जीयुक्त खिचड़ी, चोखा व मौसमी फल, 

गुरुवार का भोजन मेन्यू : चावल, मिश्रित दाल और हरी सब्जी, 

शुक्रवार का भोजन मेन्यू : पुलाव, काबुली या लाल चना का छोला, हरा सलाद, अंडा-मौसमी फल तथा हरी सब्जीयुक्त खिचड़ी, चोखा व मौसमी फल। 

0 comments:

Post a Comment