शिमला, जयपुर, रांची, नागपुर में निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

न्यूज डेस्क: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शिमला, जयपुर, रांची, नागपुर में भर्तियां निकली हैं। इसके लिए अलग-अलग संस्थानों ने अपने-अपने आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिश जारी किया हैं। अगर आप यहां नौकरी करना चाहते हैं तो आप प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

1 .हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : परिचारक

 योग्यता : 10वीं पास। 

 पदों की संख्या : कुल 8 पद। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 मार्च 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट : www.hpnlu.ac.in

2 .राजस्थान पुलिस में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : सिपाही

 योग्यता : 12वीं, 10वीं। 

 पदों की संख्या : 67 पद। 

 नौकरी करने का स्थान : जयपुर।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 28 फरवरी 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट : www.police.rajasthan.gov.in

3 .झारखण्ड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, रांची में निकली भर्तियां।

 पद का नाम : आबकारी कांस्टेबल

 योग्यता : 10वीं पास।

 पदों की संख्या : 583 पद।

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 26 मार्च 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट : www.jssc.nic.in

4 .कैंप्टी कैंटोनमेंट बोर्ड, नागपुर में निकली भर्तियां। 

 पद का नाम : फिटर और चौकीदार

 योग्यता : 10वीं पास। 

 पदों की संख्या : कुल 2 पद। 

 आवेदन करने की अंतिम तिथि : 04 मार्च 2022

 आवेदन के लिए वेबसाइट : www.cbkamptee.org

ऐसे करें अप्लाई : शिमला, जयपुर, रांची, नागपुर में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर प्रकाशित नोटिफिकेशन को पढ़ें। इसके बाद दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment