खबर के अनुसार भारत ने मोहम्मद सिराज और आवेश खान के जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को सिर्फ 146 रनों पर रोक दिया। हालांकि श्रीलंकाई गेंदबाजों ने रोहित शर्मा (5) और नए ओपनर संजू सैमसन (18) को आउट करके मैच में थोड़ी उम्मीद जगाई।
लेकिन एकबार फिर श्रेयस अय्यर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से श्रीलंका के जीत पर पानी फेर दिया और भारत और 6 विकेट से जीत दिला दी। इस दौरान अय्यर ने मात्र 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ 73 रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीन सीरीज जीत दर्ज कर हैट्रिक भी लगाई हैं। साथ ही साथ टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। चारों ओर रोहित की कप्तानी की भी खूब तारीफ हो रही हैं।
0 comments:
Post a Comment