पटना, बक्सर, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों में निकालें जमीन का पुराना कागज

न्यूज डेस्क: बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा हैं। इस सर्वे के लिए लोगों को जमीन के पुराने कागजात की ज़रूरत पड़ रही हैं। लेकिन बहुत से लोगों के पास जमीन के कागजात नहीं हैं। जिससे उन्हें जमीन सर्वे कराने में दिक्कत आ रही हैं।

खबर के अनुसार पटना, बक्सर, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों के लोग ऑनलाइन के द्वारा जमीन का पुराना कागज निकाल सकते हैं। साथ ही साथ जमीन की पूरी डिटेल्स जान सकते हैं और उन कागजातों से जमीन का सर्वे भी करा सकते हैं।

पटना, बक्सर, नालंदा, भागलपुर समेत सभी जिलों में निकालें जमीन का पुराना कागज?

जमीन का खतियान कैसे निकालें : आप वेबसाइट http://land.bihar.gov.in/Ror/RoR.aspx पर जा कर जिला, अंचल, मौजा को सलेक्ट करते हुए जमीन रैयत के नाम या खाता, खसरा नंबर से जमीन का खतियान निकाल सकते हैं। 

जमीन का केवाला कैसे निकालें : आप वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर जा कर 2016 से अबतक के जमीन का केवाला आसानी से निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको जमीन से संबंधित डिटेल्स पता होना ज़रूरी हैं।

जमीन का रसीद कैसे निकालें : आप वेबसाइट http://www.bhulagan.bihar.gov.in/ पर जा कर जमीन से संबंधित डिटेल्स को भरें और सब्मिट करें। इसके बाद ऑनलाइन के द्वारा जमीन का लगान जमा करें और जमीन का रसीद निकालें।

0 comments:

Post a Comment