लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बनारस में जमीन खरीदने के लिए लोन कैसे ले, जानिए

न्यूज डेस्क: लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बनारस में अगर आप जमीन खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप कई बैंक से संपर्क कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज के समय में इन शहरों में कई बैंक ऐसे हैं जो जमीन के लिए लोन देते हैं।

खबर के अनुसार इन शहरों में जिस प्‍लॉट को आप खरीदने की सोच रहे हैं, वो नगरपालिका या कॉरपोरेशन के दायरे में आता हो आपको आसानी के साथ लोन मिल जायेगा। लेकिन अगर जमीन कृषि हेतु उपयोग की जाती हैं तो आपको लोन नहीं मिलेगा।

जानकार बताते की कई बैंक और वित्तीय संस्थान प्‍लॉट लोन को एक जोखिम भरा लोन मानते हैं, इसीलिए होम लोन की तुलना में प्‍लॉट लोन का ब्‍याज कुछ बेसिस प्‍वॉइंट ज्‍यादा होता। यह लोन आप अधिकतम 15 साल तक के लिए ले सकते हैं।

प्लॉट लोन के लिए दस्तावेज : अगर आप प्लॉट लोन लेना चाहते हैं तो आपसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलेरी सर्टिफिकेट, बैंक स्टेटमेंट की कॉपी, जमीन के कागजात, एड्रेस प्रूफ, जमीन एग्रीमेंट के कागजात आदि मांगे जाएंगे। इसके बाद आपको लोन मिल जायेगा। 

प्लॉट लोन के लिए बैंकों का ब्याज। 

SBI 6.75% – 7.30% per annum की ब्याज दर से प्लॉट लोन देती है। 

HDFC Bank - 7.05% – 7.95% per annum की ब्याज दर से प्लॉट लोन देती हैं। 

ICICI Bank - 7.00% से लेकर 7.80% per annum की ब्याज दर से प्लॉट लोन देती है। 

महाराष्ट्र बैंक 6.95%-7.25% per annum की ब्याज दर से प्लॉट लोन देती है। 

Federal Bank 7.65% – 7.80% per annum की ब्याज दर पर लोन देती है।

नोट : अन्य बैंकों की जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जाएं और इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें।

0 comments:

Post a Comment