खबर के अनुसार UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन के द्वारा PVC आधार कार्ड ऑडर कर सकते हैं। ऑडर करने के एक सप्ताह के अंदर डाक विभाग के द्वारा आपके घर पर PVC आधार कार्ड बनकर आ जायेगा।
क्या हैं PVC आधार कार्ड : आपको बता दें की PVC आधार कार्ड कई सिक्योरिटी फीचर से लैस हैं। पीसीवी या कहें कि प्लास्टिक से बने आधार कार्ड बेहद मजबूत हैं। यह दिखने में बिल्कुल एटीएम कार्ड की तहत होता हैं। यह पानी से खराब नहीं होता तथा इसे फटने का भी खतरा नहीं रहता हैं।
दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मेरठ के लोग घर बैठे मंगाए PVC आधार कार्ड?
1 .आप वेबसाइट https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php पर जाये।
2 .स्क्रीन पर लॉगइन के नीचे आधार कार्ड लिखा मिलेगा, उसके नीचे आधार कार्ड नंबर एंटर करें।
3 .इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर सेंड ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) पर क्लिक कर दें।
4 .अब आप ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को वेरिफाई करें।
5 .इसके बाद आपको ऑनलाइन के द्वारा 50 रुपये शुल्क जमा करें।
6 .इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पीवीसी आधार कार्ड रजिस्टर्ड पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए आ जायेगा।
0 comments:
Post a Comment