धर्मशाला में भारत और श्रीलंका के दूसरा टी20 मैच आज

खेल समाचार: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच धर्मशाला में खेला जायेगा। इसको लेकर दोनों टीमें धर्मशाला पहुंच गई हैं। भारत एक मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा हैं। 

खबर के अनुसार अगर भारत आज मैच जीत जाता हैं तो टी20 सीरीज भारत के नाम हो जाएगी। जानकारों की मानें तो धर्मशाला के क्रिकेट पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है। यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है। 

बता दें की आज के मैच में बड़े स्कोर बनने की सम्भावना नजर आ रही हैं। हालांकि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच बारिश की भेंट भी चढ़ सकता है। क्यों की आज धर्मशाला में हल्की बारिश होने की सम्भावना जताई गई हैं। 

भारत की संभावित टीम :  रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार। 

श्रीलंका की संभावित टीम : पथुम निसांका, दनुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंदीमल, चरित असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा। 

मैच का प्रशासन : आज शाम 7 बजे। 

0 comments:

Post a Comment