पटना, बक्सर, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों में शराब पीने वालों को मिली छूट

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार ने पहली बार पटना, बक्सर, नालंदा, पूर्णिया समेत सभी जिलों में शराब पीने वाले लोगों को छूट दी हैं। मद्य निषेध विभाग ने उन शराबियों को राहत देने की बात कही है जो शराब माफिया की सही जानकारी देंगे।

खबर के अनुसार बिहार में अगर कोई शराबी शराब बेचने वालों की जानकारी देता हैं तो उस शराबी को जेल नहीं भेजा जायेगा। उत्पाद विभाग के आयुक्त कृष्ण कुमार के कहा है की शराब तस्करों को पकड़ने के लिए विभाग अब इस नई नीति पर काम करने जा रही हैं।

बता दें की सरकार के इस फैसले से जेल में शराबियों की संख्या में कमी आएगी। साथ ही साथ शराब बेचने वालों पर कारवाई की जाएगी और शराब के धंधे को पूरी तरह से बंद कराया जायेगा और शराब माफियों को सबक सिखाया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में करीब 4 लाख लोग शराब पीने के आरोप में जेल में बंद हैं। आपको बता दें की बिहार में शराबबंदी को लेकर उत्पाद विभाग और मद्य निषेध विभाग ने समीक्षा की हैं, इसके बाद विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया हैं।

0 comments:

Post a Comment