यूपी में बलिया के रास्ते प्रवेश करेगा मानसून, होगी झमाझम बारिश

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक केरल के तट से मानसून भारत के राज्य में प्रवेश करना शुरू कर दिया हैं। यह मानसून 15 जून तक बलिया के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा और इससे राज्य में झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी।

खबर के अनुसार मानसून यूपी की तरफ बढ़ेगा तब लखनऊ में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होंगी। 18 से 20 जून तक मानसून उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच जाएगा। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और राज्य में बारिश की गतिविधियां भी शुरू हो जाएगी।

बता दें की उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जो बारिश या आंधी आ रही हैं वो प्री-मानसून के कारण हो रही हैं। अभी राज्य में मानसून प्रवेश नहीं किया हैं लेकिन 15 जून तक यूपी के बलिया में प्रवेश करने की संभावना दिखाई दे रही हैं। 

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण में तैयार हो रहे सिस्टम ने पहले ही संकेत दे दिया है कि मानसून की आमद जल्द हो सकती है। 18 से 20 जून तक राज्य के सभी जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो जाएगी। इस साल भी अच्छी बारिश होने का अनुमान हैं।

0 comments:

Post a Comment