खबर के अनुसार तेल कंपनियों ने आज सुबह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम जारी किये हैं। दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 115.5 रुपये कम हुए हैं। जबकि मुंबई में 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये कम हुये हैं।
आपको बता दें की देश के अन्य शहरों में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम करीब 115 रुपये के आस-पास कम हुए हैं। हालांकि तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया हैं। इसके दाम पहले की तरह ही निर्धारित हैं।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम : दिल्ली में इंडेन का 19 किलो का सिलेंडर 1744 रुपये, मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1696 रुपये, कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1846 रुपये। जबकि चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर 1893 रुपये में मिलेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम : दिल्ली में 14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट 1053 रुपया। मुंबई में 1052.5 रुपया, कोलकाता में 1079 रुपया और चेन्नई में 1068.5 रुपया निर्धारित हैं।
0 comments:
Post a Comment