यूपी के प्रयागराज, मथुरा, वाराणसी समेत इन जिलों में नदियों को निर्मल करेगी सरकार

न्यूज डेस्क: यूपी के प्रयागराज, मथुरा, वाराणसी समेत कई जिलों से गुजरने वाली नदियों को निर्मल किया जायेगा। साथ ही साथ इन नदियों में गिरने वाले नालों की टैपिंग कर पानी को रोककर उसे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर ले जाया जाएगा। 

खबर के अनुसार राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन योजना के तहत प्रयागराज, मथुरा-वृंदावन, वाराणसी जैसे धार्मिक शहरों में नदियों को निर्मल बनाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जायेगा। साथ ही साथ इनके किनारे वाले स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। 

आपको बता दें की यूपी सरकार मिर्जापुर के मोहनपुर, बुलंदशहर के रामघाट, हापुड़ के आलमगीरपुर और बदायूं के उझानी में जैव विविधता पार्क भी स्थापित करेगी। इसके लिए सरकार के द्वारा करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।

वहीं लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर जैसे शहरों में भी नदियों को साफ किया जायेगा। साथ ही साथ नदियों के किनारों पर सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। इन शहरों में इसका काम शुरू कर दिया गया हैं। अन्य शहरों में भी जल्द काम शुरू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment