खबर के अनुसार मौसम विभाग ने गुजरात के वडोदरा, साबरकांठा, बनासकांठा, मेहसाणा, पाटण, भरुच, आणंद, अमरेली, राजकोट एवं भावनगर जिले में कुछ स्थान पर बारिश होने की संभावना जताई हैं। इन जिलों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
बता दें की गुरुवार को भी गुजरात के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई थी और तेज हवाएं भी चली थी। आज भी कई जिलों में आंधी बारिश के आसार हैं। वहीं 28 और 29 तारीख को राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश होने की स्थिति उत्पन हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिनों तक गुजरात के कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
0 comments:
Post a Comment