खबर के अनुसार सूरत एयरपोर्ट से इंदौर की फ्लाइट 1 जुलाई से संचालित की जाएगी। जबकि उदयपुर और कोलकाता के लिए नई उड़ाने 3 जुलाई से शुरू होगी। इससे सूरत एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी।
बता दें की सूरत एयरपोर्ट से उदयपुर और इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइन्स के द्वारा नई कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी। जबकि कोलकाता के लिए यह दूसरी उड़ान होगी। यात्रीगण इंडिगो एयरलाइन्स की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकेंगे।
सूरत एयरपोर्ट से अभी 13 विमान प्रतिदिन संचालित की जा रही हैं। वर्तमान में इंडिगो, एयर एशिया, स्टार एयर यहां से अपने फ्लाइट संचालित कर रही हैं। नई विमान सेवा शुरू होने के बाद इस एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या में इजाफा हो जाएगी।
विमान का किराया :
सूरत से इंदौर का किराया : 3621 रुपया।
सूरत से उदयपुर का किराया : 4078 रुपया।
सूरत से कोलकाता का किराया : 7296 रुपया।
0 comments:
Post a Comment