अहमदाबाद, अरावली, राजकोट में जमीन का रिकॉर्ड निकालें ऑनलाइन

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद, अरावली, राजकोट में रहने वाले लोग किसी  भी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुतबिक  राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर भू अभिलेख निकालने की सुविधा दिया गया है। 

खबर के अनुसार गुजरात में जमीन खरीद बिक्री के दौरान धोखाधड़ी को रोकने के लिए जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया हैं। आप वेबसाइट पोर्टल पर जा कर जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं।

अहमदाबाद, अरावली, राजकोट में जमीन का रिकॉर्ड निकालें ऑनलाइन?

1 .जमीन के रिकॉर्ड को चेक करने के लिए वेबसाइट https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/ पर जाए।

2 .वेबसाइट https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/ पर जा कर Land Records (7/12) विकल्प को चुनें। 

3 .अब आप ग्रामीण (Rural) और शहरी (Urban) इसमें से किसी एक विकल्प को सही-सही चुने।

4 .अब वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार के लैंड रिकॉर्ड चेक करने का विकल्प दिया गया है।

5 .7/12 रिकॉर्ड चेक करने के लिए इसमें Old Scanned VF-7/12 Details विकल्प को सेलेक्ट करें। 

6 .अब अपना जिला, तालुका, गांव और सर्वे नंबर सेलेक्ट कीजिये और जमीन की पूरी डिटेल्स को देखें।

0 comments:

Post a Comment