स्पीपा के महानिदेशक मो.शाहिद ने जानकारी देते हुए बताया है की कि सिविल सेवा परीक्षा 2022 में स्पीपा से 30 उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हुए थे। इनमें से 16 सफल हुए हैं। वहीं साल 2019 में इस संस्थान से 19 उम्मीदवार सफल हुए थें।
बता दें की 2019-20 में साक्षात्कार देने वाले 41 में से 15 उम्मीदवार सफल हुए थें। जबकि 2020-21 में 13 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। वहीं 2021-22 में साक्षात्कार देने वाले 27 में से 6 उम्मीदवार सफल हुए थें। 2022-23 में 16 लोगों ने सफलता प्राप्त की हैं।
इन लोगों ने प्राप्त की सफलता।
अतुल त्यागी (145 रैंक), दुष्यंत भेड़ा (262 रैंक),
विष्णु शशिकुमार (394 रैंक), चंद्रेश सांखला (414 रैंक),
उत्सव जोगाणी (712 रैंक), मानसी मीणा (738 रैंक), कार्तिकेय कुमार (812),
मौसम मेहता (814) , मयूर परमार (823), आदित्य अमराणी (865 रैंक), केयुर पारगी (867 रैंक),
नयन सोलंकी (869 रैंक), कौशिक मानगेरा (894 रैंक), भावनाबेन वाढेर (904 रैंक), चिंतन दुधेला (914 रैंक), प्रणव गैरोला (925 रैंक),
0 comments:
Post a Comment