बिहार के दरभंगा, बेगूसराय, वैशाली में ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में अचानक हुई मौसम बदलाव से काफी लोगों को नुकसान उठाना पड़ा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को बिहार के दरभंगा, बेगूसराय और वैशाली में ठनका गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं आज भी कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार मंगलवार को बिहार के दरभंगा में आसमानी बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि बेगूसराय में 2 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं वैशाली में भी आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत की खबर हैं। 

बता दें की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आसमानी बिजली से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही साथ सीएम ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आज भी बिहार के कई जिलों में बारिश-वज्रपात की संभावना हैं। बिहार के पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण के साथ साथ अररिया और किशनगंज में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

0 comments:

Post a Comment